मानसून सत्र में दी जानकारी
शिमला। हिमाचल में सहारा और हिमकेयर दोनों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। गत दो वर्ष में 31 जुलाई, 2024 तक की बात करें तो सहारा योजना के तहत 16798 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से 11419 स्वीकृत हुए हैं।
साथ ही 5379 अभी लंबित हैं। हिमकेयर योजना के तहत 2 लाख 45 हजार 141 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 2 लाख 43 हजार 614 स्वीकृत किए हैं। साथ ही 1527 लंबित हैं।
यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जम्वाल और श्री नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा द्वारा पूछे सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने मुहैया करवाई है।
जानकारी दी गई कि सहारा योजना के तहत कुल 32,560 लाभार्थी पंजीकृत हैं। योजना में उन सभी लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है, जिनके द्वारा हर 6 माह में जीवन प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र/बीपीएल प्रमाण पत्र और चिकित्सा प्रमाण पत्र अपलोड किए जा रहे हैं।
अगस्त 2024 तक 14140 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर दी गई है। लाभार्थियों द्वारा उपरोक्त दस्तावेज अपलोड करने पर लंबित राशि का भुगतान कर दिया जाता है।
वर्तमान में हिमकेयर योजना के तहत 355.00 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान लंबित है, जो प्रक्रियाधीन है।
गत दो वर्ष में 31 जुलाई तक हिमकेयर योजना के तहत निजी अस्पतालों को 199.36 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया और 127.93 करोड़ रुपए का भुगतान शेष है।