ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा-चंबा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने उम्मीद जताई है कि कंडवाल से भेडखड्ड तक फोरलेन अपनी समय तय सीमा दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा।
रैहन में एक प्रेस वार्ता में कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि वह फोरलेन मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली स्थित एनएचएआई के आलाधिकारियों व राज्य मंत्री से मुलाकात की थी, उसके बाद अब निर्माण कार्य में तेजी आई है।
सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि इससे पहले भी कंडवाल से भेडखड्ड तक लगभग 28 किलोमीटर लंबे फोरलेन के निर्माण कार्यों को तेजी से किए जाने बारे उन्होंने स्थानीय प्रशासन व तीनों एसडीएम से चर्चा की थी।
सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि पहले यह निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ था, लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एनएचएआई के आलाधिकारियों व राज्य मंत्री से मुलाकात करने बाद अब निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह फोरलेन अपने तय सीमा दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा।