मनाली। हिमाचल के कुल्लू जिला के पर्यटन स्थल मनाली में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। मनाली के वशिष्ठ चौक के पास ब्यास नदी में उतरी दो पर्यटक महिलाएं तेज बहाव में बह गईं। एक महिला का शव भी मिल गया है वहीं दूसरी महिला की तलाश जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश (यूपी) के गाजियाबाद निवासी पाल सिंह पुत्र तिलक राम अपने परिवार के सदस्यों विजेंद्र, अभिषेक, ज्योति, काजल, आंचल, विवेक, मीनू और दो साल का बच्चा सहित मनाली घूमने आए थे। शाम के समय वशिष्ठ चौक से नीचे नदी के पास फोटो खींच रहे थे।
आंचल (उम्र 17) पुत्री श्रीपाल और मीनू (उम्र 24) पत्नी अभिषेक (पुत्री पाल सिंह) रिश्ते में ननद और भाभी लगती थीं। सोमवार को दोनों वशिष्ठ चौक से नीचे नदी के पास फोटो खींच रही थीं और सेल्फी ले रही थीं।
इतने में अचानक दोनों का बैलेंस बिगड़ा और वे फिसलकर नदी में जा गिरीं। तेज बहाव में दोनों महिलाएं बह गईं। उन्होंने मदद के लिए खूब आवाज लगाई लेकिन कोई उन्हे नहीं बचा पाया।
पर्यटकों के डूबने की सूचना मिलते ही मनाली थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम ने तुरंत ब्यास नदी के किनारे दोनों महिलाओं की तलाश शुरू कर दी।
एक महिला का शव रांगडी में ब्यास नदी के बीच में फंसा हुआ था। पुलिस और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बीच नदी में फंसे शव को बाहर निकाला। हालांकि पानी ज्यादा होने के कारण राफ्ट को मंगवाना पड़ा। वहीं, दूसरी महिला की तलाश जारी है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।