शिमला : विकासनगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घर पर गिरा पेड़, जान बचाकर भागे लोग
ewn24news choice of himachal 04 Aug,2023 4:24 pm
वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे, पेड़ को हटाया गया
शिमला। राजधानी शिमला में बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। गुरुवार रात शिमला के विकासनगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भवन पर भारी-भरकम पेड़ आ गिरा। यह पेड़ रात करीब 11 बजे भवन की छत पर गिरा। गिरने की आवाज सुनते ही लोग जान बचाकर घरों से बाहर भागे।
पेड़ गिरने से भवन को काफी नुकसान हुआ है और भवन को भी खतरा हो गया है ऐसे में लोग रात को ही घर छोड़कर निकल गए। वहीं पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही सुबह पेड़ को हटाने के लिए वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और पेड़ को भवन से हटाया गया। पेड़ गिरने से भवन के ऊपर की टंकियां पूरी तरह से टूट गईं और छत को भी काफी नुकसान हुआ है।
नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। भवन के साथ लगते अन्य पेड़ भी गिरने की कगार पर हैं जिसको काटने के मौके पर ही महापौर ने निर्देश दे दिए। नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि देर रात यह पेड़ भवन पर गिरा है जिससे भवन को नुकसान हुआ है और इसकी सूचना स्थानीय पार्षद द्वारा उन्हें दी गई।
पेड़ गिरने से भवन को नुकसान हुआ है। रात को कुछ लोगों को इस भवन उसे निकाल कर दूसरे भवन में रखा गया है। इसके अलावा एक अन्य पेड़ भी गिरने की कगार पर है जिसे काटने के निर्देश दे दिए हैं।
उन्होंने कहा कि बरसात में जो भी घरों के लिए पेड़ खतरा बने हैं उन्हें प्राथमिकता पर हटाया जा रहा है ताकि कोई जान-माल का नुकसान ना हो। इसको लेकर वन विभाग के अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
बता दें शिमला शहर में सैकड़ों पेड़ ऐसे हैं जो गिरने की कगार पर हैं खासकर बरसात में पेड़ों का गिरने का खतरा भी ज्यादा बना रहता है। नगर निगम 100 के करीब पेड़ों के काटने के आवेदन लोग कर चुके हैं अब तक करीब 50 पेड़ इस बरसात में जगह-जगह गिर चुके हैं वहीं नगर निगम ने भी खतरा बने पेड़ों को जल्द काटने के निर्देश जारी कर दिए हैं।