नूरपुर रोड से गुलेर और बैजनाथ से कांगड़ा इस दिन से चल सकती है ट्रेन
ewn24news choice of himachal 12 Dec,2023 2:47 pm
रेलवे विभाग ने तैयारियां कीं शुरू
ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर एक बार फिर ट्रेन की छुक छुक सुनाई देगी। रेलवे विभाग ने नूरपुर रोड (जसूर) से गुलेर और बैजनाथ पपरोला से कांगड़ा ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। कोपड़लाहड़ के पास रेलवे ट्रैक के बरसात में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से कांगड़ा से गुलेर के बीच अभी इंतजार करना होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी से अनुसार नूरपुर रोड (जसूर) से ट्रेन सुबह 6 बजे और साढ़े 12 बजे गुलेर के लिए चलाई जा सकती है। वहीं, बैजनाथ पपरोला से सुबह 8 बजकर 35 मिनट और डेढ़ बजे ट्रेन चलाने की योजना है। गुलेर से 9 बजे करीब ट्रेन नूरपुर रोड (जसूर) के लिए निकलेगी। रेलवे विभाग ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही फाइनल टाइम टेबल जारी हो सकता है। इसके बाद तमाम औपचारिकताएं पूरे करके अगले माह जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में ट्रेन सेवा शुरू किए जाने की संभावना है।
बता दें कि चक्की रेलवे पुल टूटने के बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला ट्रेन सेवा शुरू की थी। पर इस बरसात में जगह-जगह लैंडस्लाइड होने नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला रूट पर भी रेल सेवा बंद हो गई। कांगड़ा के पास कोपड़लाहड़ में तो भूस्खलन के चलते रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी ही बह गई और सिर्फ पटरी ही लटकी रह गई। यहां पर रेल सेवा बहाल करने में वक्त लगेगा, लेकिन नूरपुर रोड से गुलेर और बैजनाथ पपरोला से कांगड़ा रेल सेवा अगले माह तक बहाल की जा सकती है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news