शिमला। हिमाचल के चंबा व प्रदेश के अन्य हिस्सों में पर्यटकों से हुई मारपीट और अन्य घटनाओं का पर्यटन पर बुरा असर पड़ा है। पर्यटक अब उस संख्या में हिमाचल नहीं आ रहा है, जिस तादाद में 15 जून के बीच पहुंच रहा था।
कुछ शरारती तत्वों के कारण पूरे हिमाचल की बदनामी हुई है, लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार और पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सजग है। पुलिस को भी पर्यटकों को सहयोग देने के आदेश दिए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश होटल एंड टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने पर्यटकों से हिमाचल आने की अपील की है और कहा है कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का स्वागत है। कुछ शरारती तत्वों के कारण पूरे हिमाचल को बदनाम करना ठीक नहीं है।
हिमाचल प्रदेश में सरकार पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है, घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है। पर्यटक बेफिक्र होकर हिमाचल आएं। शिमला, चंबा और मनाली में इस बार 15 मई के बाद भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे और 15 जुलाई तक पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि कोरोना और प्राकृतिक आपदा के बाद हिमाचल में पर्यटकों की आमद बढ़ी हैं।
इस बीच भाजपा हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने भी पंजाब के पर्यटकों के साथ हुई घटनाओं को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर पंजाब और हिमाचल के बीच खराब हो रहे संबंधों का संज्ञान लेकर एडवाइजरी जारी करने का आग्रह किया है, ताकि दोनों राज्यों के बीच संबंध न बिगड़ें।