Breaking News

  • मंडी : अग्निवीर भर्ती रैली में आज 636 युवाओं ने लिया भाग
  • हिमाचल में सूखी ठंड का कहर, शिमला में एक व्यक्ति की ली जान
  • HPPSC ने क्लास वन से थ्री तक के पदों के पेपर-1 का सिलेबस किया जारी
  • अच्छी नहीं खबर : हिमाचल में अगले सात दिन तक बारिश की नहीं संभावना
  • HPTDC के 18 होटल बंद करने का मुद्दा गरमाया, नरेश चौहान ने घेरी भाजपा
  • हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इस स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट किया घोषित
  • मेजर अशोक कपूर और कविता कपूर को शादी की 17वीं सालगिरह की बधाई
  • CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट की जारी-15 फरवरी से होंगी
  • हिमाचल CPS मामला : तीसरी याचिका पर भी कोर्ट ने सुनाया फैसला
  • नूरपुर : बरोह में एक घर से 12 पेटी अवैध देसी और अंग्रेजी शराब बरामद

IPL -2023 : गुजरात के लिए आज का मैच अहम, प्लेऑफ की टिकट करेगा पक्की

ewn24news choice of himachal 15 May,2023 2:13 pm

    16 प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर ही टीम

    IPL -2023 की जंग जारी है पर अभी तक प्लेऑफ की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि, गुजरात टाइटंस 12 मैच खेलकर 16 प्वाइंट और +0.761 रन रेट के साथ अंक तालिका में नंबर वन स्थान पर है। चेन्नई 13 मैच के साथ 15 अंक लेकर +0.381 रन रेट के साथ दूसरे, मुंबई इंडियंस 12 मैच में 14 अंक और -0.117 रन रेट के साथ तीसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स 12 मैच में 13 प्वाइंट और +0.309 रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है।
    नगर निगम शिमला के मेयर बने सुरेंद्र चौहान, उमा कौशल डिप्टी मेयर

    गुजरात, मुंबई, लखनऊ, आरसीबी, पंजाब किंग्स और दिल्ली की टीमों ने अभी दो-दो लीग मैच खेलने हैं। चेन्नई, आरआर और केकेआर ने एक-एक मैच खेलना है। हैदराबाद ने सबसे अधिक तीन मुकाबले खेलने हैं।

    अभी गुजरात और हैदराबाद, लखनऊ और मुंबई, पंजाब और दिल्ली, हैदराबाद और बैंगलोर, पंजाब और राजस्थान रॉयल, दिल्ली और चेन्नई, कोलकाता और लखनऊ, मुंबई और हैदराबाद, बैंगलोर और गुजरात के बीच लीग मैच होने बाकी हैं।

    आज गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के बीच मैच है। प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस के लिए करो या मरो वाली स्थिति है। अगर आज का मैच गुजरात टाइटंस जीतती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी। गुजरात के 18 प्वाइंट हो जाएंगे। गुजरात ने अगला और आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खि‍लाफ खेलना है।
    धर्मशाला में बड़ा हादसा : कैंटर खाई में गिरा, पति-पत्नी और बेटी सहित पांच की मौत

    सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ जीतने पर गुजरात के लिए यह मैच मात्र औपचारिकता ही रहेगा, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए काफी महत्वपूर्ण है। दोनों मैच जीतने पर गुजरात के 20 प्वाइंट हो जाएंगे और वह अंक तालिका में नंबर बन पर आ जाएगी।

    अगर गुजरात सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दोनों मैच हार जाती है तो मुश्किल हो सकती हैं। क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई व केकेआर के साथ मैच खेलने हैं। लखनऊ दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे। चेन्नई आखिरी लीग मैच दिल्ली से जीतती है तो उसके भी 17 अंक होंगे।

    दूसरी तरफ मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच खेलने हैं। मुंबई दोनों मैच जीतती है तो उसके 18 अंक होंगे और अंक तालिका में पहले नंबर पर आ जाएगी। साथ ही लखनउ के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
    हिमाचल : समय रहते पहुंच जाएं घर, इन लोकल रूटों पर भी नहीं चलेंगी HRTC बसें

    RCB के लिए भी करो या मरो की स्थिति है। पिछले मैच में राजस्थान को हराकर अंक तालिका में आरसीबी पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। आरसीबी दोनों मैच जीतती है तो टीम के 16 अंक होते हैं। ऐसे मेंदूसरी टीमों के रिजल्ट और रन रेट पर काफी चीजें निर्भर करेंगी।

    आरसीबी की रन रेट मुंबई और पंजाब किंग्स से बेहतर है। अगर आरसीबी एक मैच हारती है तो उसके 14 अंक होंगे। अन्य टीम जो 14 अंक पर होगी, उसमें रन रेट में वरीयता मिल सकती है।

    राजस्थान भी प्लेऑफ की रेस में कायम है। इसके लिए दूसरे टीमों का प्रदर्शन काफी निर्भर करेगा। 19 मई को धर्मशाला में होने वाले मैच में राजस्थान की टीम पंजाब को हरा देती है और आरसीबी, लखनऊ, पंजाब किंग्स अपने दोनों मैच हार जाते हैं तो वहीं हैदराबाद की टीम गुजरात और मुंबई के ख‍िलाफ एक भी मैच हारती है, तो राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में सीधी लड़ाई होगी। राजस्थान रन रेट के आधार पर कुछ कर सकती है।



    पंजाब किंग्स की टीम दोनों मैच जीतती है तो 16 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह बना सकती है। टीम अब भी टॉप-4 में अपनी जगह बना सकती है। दोनों मैचों को बड़े अंतर के साथ जीतना होगा। एक मैच हारते ही पंजाब को दूसरी टीमों के रिजल्ट पर न‍िर्भर रहना होगा।

    सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। टीम के 8 अंक हैं। पर वह एकमात्र टीम है, जिससे अभी सबसे ज्यादा 3 लीग मैच खेलने हैं। अगर हैदराबाद तीनों ही मैच जीत गई तो उनके 14 प्वाइंट्स हो जाएंगे। लखनऊ अपने दोनों मैच जीतती है, ऐसे में गुजरात, लखनऊ और चेन्नई के 14 प्वाइंट्स से ज्यादा होंगे।

    वहीं, पंजाब किंग्स, मुंबई और हैदराबाद के भी 14 प्वाइंट्स होंगे। ऐसे में ये सभी टीमें एक स्पॉट के लिए लड़ेंगी। दूसरी ओर यदि लखनऊ की टीम दोनों मैच हारती है, ऐसे में चौथी नंबर के लिए हैदराबाद, पंजाब और कोलकाता के बीच फाइट हो सकती है। इसमें नेट रन रेट भी अहम भूम‍िका न‍िभाएगा। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL का सफर लगभग खत्म ही हो गया है।
    IPS अधिकारी प्रवीण सूद CBI के निदेशक नियुक्त, हिमाचल के रहने वाले




    कछियारी में फोरलेन काम ने पकड़ी रफ्तार, स्कूल की बिल्डिंग तोड़ी-पुल का काम जारी


    HRTC : पठानकोट-त्रिफालघाट वाया कांगड़ा, हमीरपुर रूट : जानें टाइमिंग और किराया


    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather