हिमाचल : IAS अधिकारी वायरल पत्र मामला, हिरासत में लिए 3 लोग-2 चंबा से
ewn24news choice of himachal 28 Aug,2023 11:52 pm
अधिकारी ने बालूगंज थाने में दर्ज करवाई थी शिकायत
शिमला।हिमाचल में एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ वायरल पत्र मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए दो लोग चंबा जिला के भरमौर और तीसा से संबंधित हैं। बता दें कि हिमाचल में कार्यरत एक आईएएस अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोपों का पत्र बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पत्र वायरल होने के बाद अधिकारी ने शिमला के बालूगंज थाने में मामले की शिकायत की थी।
अधिकारी ने आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए छवि को बदनाम करने का आरोप लगाया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। शिमला पुलिस ने जांच के बाद तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगामी छानबीन में जुट गई है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि बीते दिनों सोशल मीडिया में एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ संगीन आरोपों का पत्र वायरल हुआ था, जिसमें अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन की। जांच में पाया कि जिस व्यक्ति का पत्र में नाम और पदनाम लिखा है, वह झूठा है, उस नाम का कोई व्यक्ति एचपीपीसीएल में कार्य ही नहीं करता है। पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाया।
मामले को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने पत्र को वायरल किया है, जिसमें दो लोग चंबा जिला के हैं। मामले को लेकर फिलहाल जांच चल रही है और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जब मामला दर्ज किया तो सबसे पहले पता लगाना जरूरी था कि इस प्रकार का भ्रामक प्रचार सोशल मीडिया पर किसने किया। हर तरह की जांच की तो पत्र सोशल मीडिया में वायरल करने वाले मुख्य व्यक्ति का पता चल गया। पत्र मनोज शर्मा निवासी भरमौर जिला चंबा ने वायरल किया है।