ज्वालाजी के इन युवाओं ने दिया मानवता का परिचय, बेजुबान की बचाई जान
ewn24news choice of himachal 14 Nov,2023 11:11 pm
जख्मी कुत्ते का इलाज करवाकर शर्मा डॉग शेल्टर पहुंचाया
ज्वालाजी। आज के समय में जहां अपने व्यस्त समय के बीच लोग अपनों के लिए भी समय नहीं निकाल पाते ऐसे में बेजुबानों के लिए सोचना और उनकी मदद करना अपने आप में बड़ी बात है।
कुछ ऐसा ही मानवता का काम किया है ज्वालामुखी उपमंडल के तहत अंब पठियार के युवकों ने। इन युवकों एक बेजुबान की न सिर्फ जान बचाई बल्कि उसे सुरक्षित स्थान तक भी पहुंचाया।
दरअसल, मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे ज्वालाजी डिग्री कॉलेज के पास एक अज्ञात वाहन ने बेसहारा कुत्ते को कुचल दिया। कुत्ते की पिछली एक टांग टायर के नीचे आ गई और सड़क में काफी मात्रा में खून बहने लगा। कुछ दूरी पर खड़े अंब पठियार गांव व पंचायत के बंटी, सन्नी और मोहित की नजर उस कुत्ते पर पड़ी जो कि दर्द से चिल्ला रहा था।
इन युवाओं ने बिना देरी किए उस कुत्ते को ओटो के माध्यम से ज्वालाजी दरंग पशु अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने उस कुत्ते के जख्म को साफ किया और इंजेक्शन लगाया। उन्होंने कहा कि इसकी टांग पूरी तरह से टूट चुकी है इसलिए इसका इलाज यहां संभव नहीं है।
एक व्यक्ति ने युवकों को सरामा डाॅग शेल्टर के बारे में बताया जो नदौन से चार किलोमीटर आगे सुजानपुर रोड पर है।
फोन पर सरामा डाॅग शेल्टर की संस्थापक मैडम विनीता से बात की तो उन्होंने बताया कि वह इस समय गुजरात में हैं और आप इस बेजुबान को हमारे शेल्टर में ले जा सकते हैं। ऑटो कर कुत्ते को वहां पहुंचाया गया। जहां अन्य कुत्तों के साथ उसका भी इलाज व देखभाल की जाएगी।
सरामा डॉग शेल्टर वर्षों से कर रहा पुण्य का काम
सरामा डाॅग शेल्टर की संस्थापक मैडम विनीता ने बताया कि वह काफी समय से ये कार्य जीवों के संरक्षण हेतु करती आ रही हैं। सरामा डाॅग शेल्टर में कई बेजुबान रह रहे हैं जिनकी वह देखभाल व इलाज करती हैं।
मैडम विनीता ने कहा कि हमारे समाज में इन जीवों के प्रति इस तरह की जागरूकता लानी जरूरी है क्योंकि बहुत ही कम लोग इन जीवों के संरक्षण की सोच रखते हैं। सरामा डाॅग शेल्टर में बहुत सारे डॉग हैं जिनका वह इलाज करवाते हैं।
उन्होंने अपील की है कि समाज के जो भी लोग इन जीवों के संरक्षण के लिए योगदान देना चाहते हैं वे सरामा डाॅग शेल्टर में यथासंभव अनुदान देकर पुण्य कमाएं। आप स्वयं सरामा डाॅग शेल्टर में आकर बेजुबानों की मदद कर सकते हैं या फिर मैडम विनीत से +91 6309 469 769 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।