HRTC कंडक्टर भर्ती दस्तावेज सत्यापन, ये प्रमाण पत्र लाने होंगे साथ
ewn24news choice of himachal 06 Feb,2024 4:18 pm
19 फरवरी से शुरू होगी प्रक्रिया
शिमला। एचआरटीसी (HRTC) को जल्द ही 360 कंडक्टर मिलने वाले हैं। साथ ही नौकरी के लिए अभ्यर्थियों का इंतजार भी खत्म होने वाला है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कंडक्टर भर्ती स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित करने के बाद अब दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी कर दिया है। दस्तावेज सत्यापन 19 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित होगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
अभ्यर्थी को ये दस्तावेज लाने होंगे साथ
दस्तावेज सत्यापन के लिए सफल अभ्यर्थियों को 10वीं, 12वीं, कंडक्टर लाइसेंस, हिमाचली बोनाफाइड, एससी/एसटी/ओबीसी/ईएफएफ सर्टिफिकेट लाना होगा। बीपीएल में शामिल अभ्यर्थियों को बीपीएल सर्टिफिकेट लाना होगा। गैर एससी/एसटी/ओबीसी प्रमाण पत्र के साथ ईडब्ल्यूएस या बीपीएल प्रमाण पत्र लाना होगा।
ये सभी प्रमाणपत्र ऑनलाइन भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि के साथ-साथ दस्तावेज सत्यापन के दिन भी वैध होने चाहिए और समय-समय पर सरकार द्वारा अधिसूचित सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए जाने चाहिए।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार सभी मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि पर सुबह 10:30 बजे एचपीपीएससी (HPPSC) निगम विहार शिमला-171002 में उपस्थित हों। निर्धारित तिथि के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन में शामिल होने का कोई और अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा। उनकी उम्मीदवारी भी खारिज कर दी जाएगी। दस्तावेज सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को आवंटित तिथि में किसी भी बदलाव के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचआरटीसी कंडक्टर के 360 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए 10 दिसंबर 2023 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था।
3 फरवरी 2024 को रिजल्ट घोषित किया गया। इसमें 826 अभ्यर्थियों को आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया गया था। अब इन अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी कर दिया है।
आयोग ने रोल नंबर वाइज शेड्यूल जारी किया है। दस्तावेज सत्यापन 19, 20, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 29 फरवरी, 1, 2, 4, 5 और 6 मार्च 2024 को आयोजित किया जाएगा। 6 मार्च को छोड़कर बाकी सभी दिन 60-60 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है।
6 मार्च को 46 छात्रों के दस्तावेज का सत्यापन होगा। रोल नंबर वाइज शेड्यूल हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिस में देखा जा सकता है। नोटिस आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।