चंबा। हिमाचल के
चंबा जिला के लोगों को दो-तीन दिन परेशानी उठानी पड़ सकती है।
पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चंबा में सिटी स्कैन और एमआरआई (MRI) टेस्ट पर ब्रेक लग गई है। आज यानी 12 अक्टूबर से दो-तीन दिन मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन और एमआरआई टेस्ट नहीं होंगे। इसके लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चंबा प्रबंधन ने इसके लिए खेद जताया है।
चंबा पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मेडिसन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि सिटी स्कैन और एमआरआई मशीनों में अर्थिंग और रूटीन सर्विसिंग की वजह से ये टेस्ट नहीं होंगे।
अर्थिंग के कारण जानमाल का खतरा हो सकता था। इसलिए अर्थिंग और सर्विसिंग सर्विस के लिए इंजीनियर बुलाए गए हैं। जब यह काम पूरा हो जाएगा, टेस्ट सुचारू रूप से चलेंगे।