शिमला शहर में बनेगा दुनिया का दूसरा बड़ा रोपवे, 1555 करोड़ आएगी लागत
ewn24news choice of himachal 08 Dec,2023 3:21 pm
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दी जानकारी
शिमला। राजधानी शिमला में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है। शिमला शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ये प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण साबित होने वाला हैं। 1555 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट शहर में 13.55 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें 13 स्टेशन होंगे।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में मीडिया से बातचीत में बताया कि शिमला में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह रोपवे प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अक्टूबर तक सभी औपचारिकताएं पूरी कर काम शुरू कर लिया जाएगा।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इसके लिए सभी प्रकार की एनओसी और टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। पूरा प्रोजेक्ट 5 साल में पूरा करने का लक्ष्य है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि 1555 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट न्यू डेवलपमेंट बैंक से फंडेड है। उन्होंने कहा कि यह रोपवे प्रोजेक्ट शिमला शहर में 13.55 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें 13 स्टेशन बनेंगे, जिसमें रोपवे की तीन लाइनें चलेंगी।
इस रोपवे के पूरे प्रोजेक्ट में 660 ट्रॉली चलेंगी। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए रोपवे प्रोजेक्ट में किराया बस किराए के समान ही रखा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें और हिमाचल देश के लिए भी मॉडल बन सके। डिप्टी सीएम ने कहा कि आने वाले समय में परमाणू में विश्व का सबसे बड़ा एक और प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। यह 38 किलोमीटर का विश्व का सबसे बड़ा प्रोजेकट होगा।
उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी माता मंदिर में 75 करोड़ रुपए से प्रोजेक्ट बनेगा। इस क्षेत्र मे निजी क्षेत्र को आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नीतियों में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में अब रोपवे ही एक रास्ता है, जिसके माध्यम से यातायात को सुचारु और आसान बनाया जा सकता है।