हिमाचल के दुर्गम इलाकों में जोखिम के साथ खूबसूरत भी है सफर, यकीन नहीं तो देखें ये वीडियो
ewn24news choice of himachal 27 Jan,2024 6:04 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश के दुर्गम इलाकों में सफर जितना जोखिम भरा है उतना ही खूबसूरत भी है। इसी खूबसूरत सफर पर लोगों को ले जाती है हिमाचल पथ परिवहन निगम यानी एचआरटीसी (HRTC) की बसें। ये सफर कितना खूबसूरत होता है इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं खबर में नीचे दिखाए गए वीडियो से।
ये वीडियो बारालाचा दर्रा का। बारालाचा दर्रा हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला में ज़ंस्कार पर्वतमाला में 4,890 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक पर्वतीय दर्रा है। बारालाचा दर्रा हिमाचल के लाहौल क्षेत्र को लद्दाख के लेह जिले से जोड़ता है।
वीडियो एचआरटीसी (HRTC) के 50वें साल पर आयोजित वीडियो स्पर्धा में दूसरे स्थान पर आया है। वीडियो डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
मुकेश अग्निहोत्री ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "HRTC वीडियो प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल करने वाला यह वीडियो। बारालाचा दर्रा की बर्फीली पहाड़ियों से गुजरती हमारी HRTC "
बता दें कि एचआरटीसी (HRTC) के 50वें साल पर फोटो और वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके तहत एचआरटीसी बसों और बस अड्डों के वीडियो और फोटो मांगे गए थे।
वीडियो और फोटो आने के बाद इनकी छंटनी की गई और अव्वल वीडियो और फोटो को पहला और दूसरा इनाम दिया गया। आप लोगों को वीडियो कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताएं।