हिमाचल : SMC शिक्षकों की दो टूक, नियमित करो या नौकरी से निकाल दो
ewn24news choice of himachal 05 Feb,2024 3:21 pm
क्रमिक अनशन 10वें दिन भी जारी
शिमला। नियमितीकरण की मांग को लेकर एसएमसी (SMC) शिक्षकों का क्रमिक अनशन 10वें दिन भी जारी है। हिमाचल की राजधानी शिमला में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद भी क्रमिक अनशन पर बैठे SMC शिक्षकों के हौसले बुलंद हैं। शिक्षकों का साफतौर पर कहना है कि जब तक नियमतिकरण की मांग पूरी नहीं हो जाती, वे अनशन पर बैठे रहेंगे। 8 फरवरी से पेन डाउन स्ट्राइक शुरू होगी और कक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा।
एसएमसी (SMC) शिक्षक संघ चंबा के कोषाध्यक्ष रामलोक ने बताया कि काफी लंबे समय से उनकी नियमतिकरण की मांग है, जिसको लेकर उन्हें क्रमिक अनशन पर बैठना पड़ा। कुछ शिक्षक उम्र की उस दहलीज पर हैं, जहां उनकी निगाहें सरकार को निहार रही हैं।
उनकी उम्र 47 वर्ष से अधिक हो गई है और 20 फीसदी अध्यापक ऐसे हैं जो 50 वर्ष से अधिक के हैं। बच्चों के भविष्य संवारने का जिम्मा उनके ऊपर है, लेकिन उनका खुद का भविष्य ही अंधेरे में है। सरकार को चेताते हुए शिक्षकों ने कहा कि उन्हें या तो नियमित किया जाए अन्यथा उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाए।