सुजानपुर : नहाते हुए ब्यास में डूबे युवक की देह तीन दिन बाद मिली
ewn24news choice of himachal 10 Sep,2023 8:05 pm
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
सुजानपुर। हमीरपुर जिला में सुजानपुर थाना के तहत ब्यास नदी में नहाते समय डूबे युवक की देह रविवार को तीन दिन बाद मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब साढ़े 5 बजे भलेठ में पुंग खड्ड के साथ ब्यास नदी के किनारे पांच दोस्त नहाने के लिए गए थे।
नहाते हुए अभय पठानिया (23) पुत्र अशोक पठानिया निवासी वार्ड नंबर-1 हीरानगर, हमीरपुर का पैर फिसला और वह नदी में डूब गया। अभय पठानिया 3 बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता आकाशवाणी अणु में सरकारी नौकरी करते हैं जबकि माता गृहिणी हैं। अभय की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अभय की तलाश के लिए सुजानपुर के एसडीएम राकेश शर्मा के निर्देश पर ब्यास भाखड़ा मैनेजमेंट नंगल से गोताखोरों की टीम बुलाई गई थी। गोताखोरों की 5 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार व शनिवार को अभय की तलाश की लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई।
रविवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे अभय का शव ब्यास नदी में उसी स्थान पर मिला, जहां पर गोताखोरों ने दो दिन तक उसकी तलाश की थी।
सुजानपुर थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि ब्यास नदी में शव मिलने की सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को उसकी शिनाख्त के लिए बुलाया।
शिनाख्त के बाद शव को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।