शाबाश : सिल्वर जोन ओलंपियाड में हमीरपुर केंद्रीय विद्यालय के छात्रों की धाक
ewn24news choice of himachal 24 Jul,2023 3:21 pm
नौ प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर किया बेहतर प्रदर्शन
हमीरपुर। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान हुए सिल्वर जोन ओलंपियाड की नौ प्रतिस्पर्धाओं गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी भाषा, सामाजिक अध्यन, सामान्य ज्ञान, सूचना विज्ञान अभ्यास, तर्क एवं योग्यता तथा STEM विषयों में भाग लेते हुए केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों ने 35 स्वर्ण, 22 रजत एवं 13 कांस्य पदक अपने नाम करते हुए विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय की छात्रा मिशेल ने कुल पांच स्वर्ण पदक झटकते हुए पदक तालिका में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
प्रांजलि ने राज्य-स्तर पर भी STEM विषय में कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके अलावा लगभग 300 छात्र-छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सुनील चौहान ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पदक एवं उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया तथा ओलंपियाड से जुड़े शिक्षकों केशव राम शर्मा, प्रवीण ठाकुर, रमेश चंद ठाकुर एवं अनिल के सार्थक प्रयासों की प्रसंशा की।
प्राचार्य तथा सिल्वर जोन ओलंपियाड के विद्यालय संचालक केशव राम शर्मा ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की तथा भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।