ऊना में दर्दनाक हादसा : स्कूल बस के दरवाजे से गिरी छात्रा, टायर के नीचे आई
ewn24news choice of himachal 27 Apr,2024 2:17 pm
पुलिस थाना बंगाणा के तहत भलेती में हुआ हादसा
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस थाना बंगाणा के तहत भलेती में एक स्कूल बस में सवार 9 साल की छात्रा चलती बस से गिर गई और टायर की चपेट में आ गई। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, ये स्कूल बस शिवालिक पब्लिक स्कूल तनोह की है। छात्रा की पहचान अर्शिता पुत्री विवेक शर्मा निवासी बंगाणा ऊना के रूप में हुई है। बस सुबह हर रोज की तरह छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी।
बंगाणा में अर्शिता भी बाकी बच्चों के साथ बस में सवार हुई। बस जब भलेती पहुंची तो अचानक किसी बच्चे ने बस का दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही अर्शिता बस से नीचे जा गिरी और टायर के नीचे आ गई।
छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय मौके पर चीख पुकार मच गई। कई लोग वहां एकत्रित हो गए।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में कोई परिचालक भी नहीं था। हादसे की सूचना मिलते ही बंगाणा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। बच्ची के परिजनों में हादसे को लेकर भारी रोष भी है।