काजा। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला में बर्फबारी के चलते कई मार्ग बंद हो गए हैं। मंगलवार को जिला में कौन का मार्ग कहां पर बंद है और कौन सा मार्ग सुचारू है इसके जानकारी आपको देते हैं विस्तार से ...
मनाली-सरचु NH-03 दारचा से सरचु तक बर्फबारी होने के कारण सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। बता दें कि 16 सितंबर से मौसमी पुलिस जांच चौकी सरचु से हटा दी गई। पुलिस जांच चौकी दारचा में स्थित है। यात्रियों से आग्रह है कि वह दारचा से आगे ध्यान पूर्वक यात्रा करें। वहीं, दारचा-शिंकुला सड़क भी बर्फबारी होने के कारण सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।
समदो-काजा-गाम्फू NH-505 सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल है। संसार-किलाड़-तिंदी-तांदी सड़क बहाल है। कुल्लू से मंडी वाया कमांद कटौला टू वे मार्ग केवल हल्के वाहनों के लिए बहाल है। इस मार्ग पर अभी भारी वाहनों को आवाजाही की अनुमति नहीं है। लाहौल-स्पीति पुलिस ने अपील की है कि फिलहाल मौसम को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक तौर पर यात्रा न करें।