पौंग बांध विस्थापितों को झटका : धर्मशाला-अनूपगढ़ बस रूट में कटौती, गंगानगर तक दौड़ेगी
ewn24news choice of himachal 17 Dec,2023 5:48 pm
शाम को धर्मशाला से है निकलती
हरिपुर। कांगड़ा जिला की देहरा और हरिपुर तहसील के आसपास के क्षेत्र के पौंग बांध विस्थापितों के लिए अच्छी खबर नहीं है। एचआरटीसी ने धर्मशाला से अनूपगढ़ बस रूट में कटौती कर दी है। अब बस गंगानगर तक ही जा रही है।
इसे पौंग बांध विस्थापितों में रोष है। मुरब्बे आदि के काम के लिए बस सेवा का प्रयोग करने वाले पौंग विस्थापितों का कहना है कि लंबे समय से धर्मशाला डिपो की बस धर्मशाला से अनूपगढ़ दौड़ रही है।
बस शाम को धर्मशाला से चलती है। अब ऐसी क्या नौबत आ गई कि रूट में कटौती कर निगम ने झटका दिया है। एचआरटीसी ने कटौती से संबंधित कोई सूचना भी नहीं दी।
बता दें कि यह बस पौंग बांध विस्थापितों को अनूपगढ़ जाने और आने में सुविधा प्रदान करती थी। देहरा और हरिपुर से जुड़े हुए पौंग बांध क्षेत्र के लोग इससे लाभ लेते हैं।
हरिपुर के नजदीकी भटोली फकोरियां गांव, बंगोली, नंदपुर व अन्य गांव के लोग इस सेवा का लाभ उठाते हैं। लोगों को सुविधा मिलती थी।
अब ये बस अनूपगढ़ से करीब 125 किमी पीछे तक ही जा रही है। अनूपगढ़ जाने वाले लोगों को गंगानगर में बस बदलनी पड़ रही है। पौंग बांध विस्थापित सुनील कुमार ने बस को दोबारा अनूपगढ़ तक चलाने की मांग की है।
एचआरटीसी डीएम धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि अभी गंगानगर से आगे बस खाली जा रही है, ऐसे में अस्थाई रूप से बस रूट में कटौती की है। ऐसे खाली बस ले जाकर भी क्या फायदा है।
जैसे ही आगे सवारियां हो जाएंगी बस को फिर अनूपगढ़ तक कर दिया जाएगा। बस का रूट धर्मशाला से अनूपगढ़ ही है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news