शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में नशे के खिलाफ कार्रवाई के दौरान ठियोग पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अफीम तस्करी के सरगना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा यह सरगना नेपाल का मूल निवासी है। आरोपी शिमला के नारकंडा में रहकर तस्करी को अंजाम दे रहा था। इसकी पहचान रवि गिरी (41) के तौर पर हुई है। आरोपी ठियोग, नारकंडा, कुमारसैन में काफी समय से सक्रीय था।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि अभियुक्त के बैंक खातों से पिछले करीब दो साल से 3.40 करोड़ का वित्तीय लेन-देन हुआ है। पुलिस ने अभियुक्त की सभी अवैध चल-अचल संपति व बैंक खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपी का शिमला में अपना कारोबार था। अपने कारोबार की आड़ में वह अफीम की तस्करी को भी अंजाम दे रहा था। ठियोग पुलिस पिछले दिनों अफीम बरामदगी के एक मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए रवि गिरी तक पहुंची और उसे धर दबोचा।
ठियोग उपमंडल के पुलिस अधिकारी के सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी जसवंत और सब इंस्पेक्टर अंकुश की टीम ने इस अफीम तस्करी के सरगना को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई है।