शिमला। हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी सांसद कंगना रनौत पर तंज कसा है।
मंडी सांसद कंगना रनौत ने बुधवार को जनसंवाद केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा था कि अगर किसी को कार्य करवाना है तो उनसे मिलने आ सकते हैं साथ में आधार कार्ड भी जरूर लाएं।
कंगना के इस बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, " हमसे मिलने के लिए किसी को भी आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश के किसी भी कोने से कोई भी हमसे अपने कार्य के लिए मिल सकता है। "
दरअसल, कंगना रनौत ने मंडी में आम लोगों की सुविधा के लिए जनसंवाद केंद्र खोला है। कंगना ने यहां लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए तीन संवाद केंद्रों का उद्घाटन किया। इसमें भांवला, मनाली और मंडी शामिल हैं। मीडियाकर्मियों से बात में कंगना ने कहा था कि वह सांसद हैं और सांसद का काम पंचायत स्तर और विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को सुनना नहीं है।
सांसद का काम संसद में सवाल उठाना और सरकार की नीतियों को लागू करना है। कई बार लोग उनके पास छोटी-छोटी समस्याएं लेकर चले आते हैं, जो या तो पंचायत स्तर की होती हैं या फिर विधानसभा क्षेत्र की, जिसके लिए पंचायत प्रतिनिधि और विधायक होते हैं।
उन्होंने कहा कि मिलने आने वाले के पास मंडी क्षेत्र का आधार कार्ड होना चाहिए। काम लिखित में होना जरूरी है, ताकि असुविधा न हो। कई बार टूरिस्ट आ जाते हैं, इससे आम लोगों को असुविधा होती है।
गौर हो कि मंडी लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह एक दूसरे के आमने-सामने चुनावी मैदान में उतरे थे। भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को पटखनी देते हुए मंडी लोकसभा सीट पर जीत हासिल की।