शिमला : धमाके के समय रेस्टोरेंट में हो रहा था मरम्मत कार्य, लापरवाही की जांच करेगी SIT
ewn24news choice of himachal 19 Jul,2023 2:37 pm
शिमला। राजधानी शिमला के मिडल बाजार में हुए ब्लास्ट ने शिमला को दहला दिया। धमाके से एक कारोबारी की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए। धमाके के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन अब साफ हो गया है कि धमाका गैस रिसाव की वजह से हुआ।
जांच में सामने आया है कि जिस वक़्त धमाका हुआ उस वक्त हिमाचल रसोई रेस्टोरेंट में मरम्मत कार्य चला हुआ था। हादसे के वक्त अंदर 6 लोग थे जो घायल हैं। जबकि बाहर से गुजर रहे कारोबारी अवनीश की धमाके के मलबे में आने से मौत हो गई।
हादसे में होटल कारोबारी अवनीश सूद रेस्टोरेंट के आगे से गुजर रहे थे। अचानक धमाका हुआ और दरवाजा टूटा और अवनीश से टकरा गया।
धमाके की फोर्स और दरवाजे का धक्का लगने के बाद अवनीश सूद उड़ते हुए दूसरी तरफ दीवार से टकराए जिससे उनकी मौत हो गई। इस धमाके से आसपास की दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
अवनीश सूद की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। वहीं, रमेश (18) , राकेश (18), मनीष (25), मनीष (31), चंद्रमणी शर्मा (55), कृष्ण गोपाल (29), योगराज (33), अरशद (18), प्रेमचंद (66), शुभम और राकेश घायल हुए।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि 8 घायलों को छुट्टी मिल गई है, जबकि पांच घायलों का इलाज अभी भी चल रहा है। भीड़ भाड़ वाले इलाके में मौजूद हिमाचल रसोई में इतनी लापरवाही कैसे बरती गई इसकी जांच के लिए पुलिस ने SIT का गठन किया है।
पुलिस ने धारा 336, 337, 304A IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ये भी जांच हो रही है की धमाके से इमारतों को कितना नुकसान हुआ है।
विस्फोट के समय का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह अचानक विस्फोट हुआ और अंदर बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास मिडल बाजार व मॉल रोड की कई दुकानों को क्षति पहुंची है और खिड़कियों के शीशे व दरवाजे टूट गए हैं। पुलिस ने एरिया को खाली करवा लिया है और विस्फोट किस वजह से हुआ इसकी जांच की जा रही है।