शिमला : JBT टीचर के घर में भड़की आग, कुछ ही दिन पहले शिफ्ट हुआ था परिवार
ewn24news choice of himachal 21 Dec,2023 12:51 am
नेरवा के शलन का मामला, 80 लाख से ज्यादा का नुकसान
नेरवा। शिमला जिला की नेरवा तहसील की हलाऊ पंचायत के शलन गांव में बुधवार शाम को ढाई मंजिला मकान में आग भड़क गई। मकान लकड़ी और पत्थर का बना हुआ था।
मकान नया बना था और परिवार हाल ही में यहां शिफ्ट हुआ था। घटना के समय पांच और नौ साल के दो बच्चे घर के अंदर ही मौजूद थे, जिन्हें मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला। अग्निकांड में करीब 80 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, ये मकान मोहन आक्टा (45) पुत्र धनी राम का है जो कि JBT टीचर हैं। अभी कुछ समय पहले ही JBT टीचर मोहन आक्टा अपने परिवार सहित इस नए मकान में शिफ्ट हुए थे। बताया जा है कि मकान काफी बड़ा था और इसमें लगभग 18-20 कमरे थे।
शाम करीब 5:00 बजे अचानक मकान में आग लग गई। जिस समय घटना पेश आई उस वक्त घर की एक महिला जंगल में लकड़ी लेने गई थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे गांव में सेब के बगीचे में काम कर रहे थे। सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और लपटों को काबू करने में जुट गए।
आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया तब तक मकान और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। हालांकि, ग्रामीणों ने मिलकर अंदर फंसे बच्चों को तुरंत बाहर निकाला।
किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राजस्व विभाग आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गया है। (शिमला)
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news