हर साल यहां हर्षोल्लास से मनाया जाता है त्योहार
शिमला। असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा देशभर में मंगलवार यानी कल मनाया जाना है। यह उत्सव हर साल बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
हिमाचल की राजधानी शिमला के जाखू में भी हर साल की तरह इस साल भी दशहरा धूमधाम से मनाया जाना है। इसके लिए मंदिर कमेटी ने सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं।
जाखू में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले बनाए गए हैं। इन पुतलों को बनाने वाले कारीगर खास तौर पर उत्तर प्रदेश के मेरठ से आते हैं।
पुतले बनाने के लिए मेरठ से पहुंचे कारीगरों ने बताया कि वह साल 2006 से यहां पुतला बनाने के लिए आ रहे हैं। यह उनकी तीसरी पीढ़ी है जो यही काम कर रही है।
इससे पहले परदादा, दादा और पिता भी यही काम करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिमला की सबसे ऊंची पहाड़ी जाखू में आकर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले तैयार करना अपने आप में अनोखा अनुभव रहता है।
VIDEO
VIDEO