शिमला धमाका : सिलेंडर फटने से नहीं लगी थी आग, 14 लोगों को लिया चपेट में
ewn24news choice of himachal 19 Jul,2023 11:36 am
एक की मौत, 13 का आईजीएमसी में चल रहा उपचार
शिमला। राजधानी शिमला के मिडल बाजार में मंगलवार देर शाम हिमाचली रसोई रेस्टोरेंट में हुए जोरदार धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 13 अन्य घायलों का उपचार आईजीएमसी अस्पताल में चल रहा है।
दुखद बात ये है कि हादसे में जिन होटल कारोबारी अवनीश सूद मौत हुई है वह रेस्टोरेंट में बैठे नहीं थे बल्कि वहां पास के मंदिर में माथा टेककर सिर्फ रेस्टोरेंट के आगे से गुजर रहे थे। अचानक धमाका हुआ और वह उसकी चपेट में आ गए।
धमाके के बाद दरवाजा टूटा और अवनीश से टकरा गया। धमाके की फोर्स और दरवाजे का धक्का लगने के बाद अवनीश सूद उड़ते हुए दूसरी तरफ दीवार से टकराए जिससे उनकी मौत हो गई।
आईजीएमसी के एमएस डॉ. राहुल राव ने बताया कि अवनीश सूद की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। घायल में रमेश (18) , राकेश (18), मनीष (25), मनीष (31), चंद्रमणी शर्मा (55), कृष्ण गोपाल (29), योगराज (33), अरशद (18), प्रेमचंद (66), शुभम और राकेश का अभी आईजीएमसी में उपचार चल रहा है।
यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास मिडल बाजार व मॉल रोड की कई दुकानों को क्षति पहुंची है और खिड़कियों के शीशे व दरवाजे टूट गए हैं। पुलिस ने एरिया को खाली करवा लिया है और विस्फोट किस वजह से हुआ इसकी जांच की जा रही है।
डीजीपी संजय कुंडू ने मौके पर बताया कि कल शाम सवा सात बजे के करीब यह धमाका हुआ। एक व्यक्ति की इसमें मौत हुई है। धमाका किस वजह से हुआ इसकी जांच चल रही है।
शुरुआती जांच में यही पता चल पाया है कि सिलेंडर फटने से नहीं बल्कि गैस रिसाव से बने वैक्यूम से यह धमाका हुआ है। एरिया को पुलिस ने खाली करवा लिया है। लोगों को भी इस एरिया में आने से रोका जा रहा है। जांच की जा रही है जिसके बाद ही धमाके की असली वजह सामने निकलकर आएगी।