शिमला : रात के अंधेरे में बिगड़ा बैलेंस, गहरी खाई में गिरी कार, दो की गई जान
ewn24news choice of himachal 28 Apr,2024 5:17 pm
ठियोग उपमंडल के क्यारटू में हुआ सड़क हादसा
शिमला। जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के क्यारटू में सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबकि दो घायल हुए हैं। घायलों का इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान अंकुश (25) पुत्र योगिंदर सिंह निवासी क्यारटू और अभिषेक (23) पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है।
वहीं, ललित और दलीप घायल हुए हैं। हादसे के समय अंकुश कार चला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दो घायल हालत खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।