कांगड़ा और हमीरपुर में नवाजे शतकवीर मतदाता, घर जाकर किया सम्मानित
ewn24news choice of himachal 01 Oct,2023 7:57 pm
डीसी ने सिद्वपुर की 101 वर्षीय तिलको को दिया प्रशस्ति पत्र
धर्मशाला/हमीरपुर। अंतरराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर जिला प्रशासन ने कांगड़ा जिला में 468 शतकवीर मतदाताओं को सम्मानित किया गया। डीसी डॉ निपुण जिंदल ने धर्मशाला के वार्ड नंबर 16 सिद्वपुर में 101 वर्षीय तिलको देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही जिला के विभिन्न उपमंडलों में उपमंडलाधिकारियों, तहसीलदारों तथा बूथ लेवल अधिकारियों ने सौ वर्ष की आयु (शतकवीर) पूर्ण कर चुके मतदाताओं को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीसी डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से वृद्वजनों के लिए घर पर ही वोट डालने की सुविधा भी प्रदान की गई है, ताकि सभी वृद्वजन लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण में अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित कर सकें।
डीसी डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि सरकार की ओर भी वृद्वजनों के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम तथा योजनाएं आरंभ की गई हैं तथा इन योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन भी सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि वृद्वजनों को किसी भी तरह की दिक्कत पेश नहीं आए।
जिला कांगड़ा में ‘सेहत सेवा अभियान’ के अंतर्गत बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों के 6 सप्ताह के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। डीसी ने बताया कि ‘सेहत सेवा अभियान’ के अंतर्गत बुजुर्गों की देखभाल, चिकित्सा जांच, संवाद, मनोरंजन और उनके सम्मान से जुड़े पहलुओं पर विशेष तौर पर फोक्स किया गया था।
हमीरपुर जिला में निर्वाचन विभाग के अधिकरियों और कर्मचारियों ने 100 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध मतदाताओं के घर जाकर सम्मानित किया। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत एक विशेष पहल के माध्यम से जिले के पांचों उपमंडलों में शतकवीर मतदाताओं को सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि ये मतदाता हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस दौरान निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला, नायब तहसीलदार दीपक महाजन और अन्य कर्मचारी वयोवृद्ध मतदाताओं के घर पहुंचे और इन वयोवृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया।