कांगड़ा। वरिष्ठ पत्रकार व जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष अविनाश वालिया को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। कांगड़ा के वरिष्ठ पत्रकार अविनाश वालिया का दावा है कि एक समाचार प्रकाशित करने के चलते दो बाइक सवारों ने उन्हें नतीजा भुगतने की धमकी दी। अविनाश वालिया ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी है।
वरिष्ठ पत्रकार अविनाश वालिया के अनुसार उन्होंने औद्योगिक बस्ती कांगड़ा में हो रही कथित धांधलियों को उजागर करने के बारे में एक समाचार प्रकाशित किया था।
गत रात्रि लगभग 7 बजे वह अपनी दुकान से अपने घर बालाजी विहार जा रहे थे, तो घर के पास ही सामने से दो बाइक सवार आए। दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था।
उन्होंने मुझे धमकी भरे लहजे में कहा कि हमारे नेता के विरुद्ध जो आपने खबर लिखी है, उसका नतीजा भुगतने के लिए तैयार हो जाओ और इतना ही कह कर बाइक सवार वहां से रफू चक्कर हो गए।
अविनाश वालिया ने कहा कि वह करीब 35 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हैं और आए दिन कांगड़ा शहर व जिला कांगड़ा की समस्या को समय-समय पर उजागर भी करते रहते हैं। औद्योगिक बस्ती कांगड़ा में समस्याओं आदि का मामला भी उठाता रहता हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि पत्रकारों को संरक्षण मुहैया करवाया जाए और उनको सामाजिक तत्वों द्वारा मिल रही कथित धमकियों के बारे में भी कड़ा संज्ञान लिया जाए।
उन्होंने कहा कि इस बारे अपनी कंप्लेंट सीएम हेल्पलाइन में भी कर दी है, ताकि इस पर उचित कार्रवाई की जा सके और पत्रकार निर्भीकता से अपना कार्य कर सके।