शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, सोलन व अन्य कई भागों में मंगलवार सुबह से बारिश का दौर जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
11 व 12 सितंबर को भी कई भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, 13 व 14 सितंबर को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
बीते 24 घंटों के दौरान श्री नैना देवी में 90.8, बरठीं में 76.2, ऊना में 38.2, चौपाल में 32.0, बीबीएमबी में 26.4, ब्राह्मणी में 26.4, कसौली में 22.0 व जुब्बड़हट्टी में 13.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सिरमौर और बिलासपुर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा अन्य जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती है। अगस्त और सितंबर में सामान्य बारिश हुई है, जबकि जून से अभी तक 21 फीसदी कम बारिश हुई है।
13 सितंबर से मानसून की बारिश में बढ़ोतरी होगी, जिससे निचले मध्यवर्ती जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, प्रदेश में बारिश से जगह-जगह भूस्खलन से राज्य से 75 सड़कें, दो पुल व एक नेशनल हाईवे ठप है। इसके अतिरिक्त 43 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हैं।