हिमाचल के इस जिला में भी 25 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज
ewn24news choice of himachal 24 Aug,2023 6:15 pm
मंडी के शिमला जिला में आदेश हुए जारी
शिमला। हिमाचल के शिमला जिला में भी 25 अगस्त 2023 को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इस बारे डीसी शिमला अदित्य नेगी ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों के अनुसार 25 अगस्त को शिमला जिला में सभी सरकारी/निजी शिक्षण संस्थान, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल, वोकेशनल ट्रेनिंग सेट्रल व आंगनबाड़ी बंद रहेंगे।
वहीं, हिमाचल मंडी जिले के सभी शिक्षण संस्थान 25 अगस्त को भी बंद रहेंगे। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। हिमाचल सहित जिले में भारी बारिश के अलर्ट और अवरुद्ध सड़कों की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
बता दें कि प्रशासन ने मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी के दृष्टिगत जिले में 23 और 24 अगस्त को भी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की थी। अब 25 अगस्त को भी सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी। अरिंदम चौधरी ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को कहा है।
आदेश में कहा गया है कि मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल के मंडी जिले में 22 से 25 अगस्त के मध्य भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं पीछे हुई बारिश के कारण जिले में अभी भी संबंधित विभागों से भूस्खलन की घटनाओं और सड़कों के अवरुद्ध होने की सूचना प्राप्त हो रही है। ऐसे में विद्यार्थियों और स्टाफ का शिक्षण संस्थानों के लिए आना सुरक्षा की दृष्टि से खतरे से भरा है।
इसे देखते हुए 25 अगस्त को जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश रखा गया है। वहीं, उपायुक्त ने सभी लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील करते हुए नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है। उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र मंडी के दूरभाष नम्बर 01905-226201,202,203,204 अथवा टोल फ्री 1077 नंबर पर सूचित करें।