शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद विवाद में नया मोड़ आ गया है। संजौली मस्जिद कमेटी ने शिमला नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है।
मांग की है कि कोर्ट के फैसले तक मस्जिद के विवादास्पद हिस्से को सील किया जाए या फिर उसे गिराने की अनुमति दें।
संजौली जामा मस्जिद के इमाम का कहना है कि आज हमने प्रार्थना पत्र दिया है। मांग की है कि मस्जिद के विवादास्पद हिस्से को गिराने की अनुमति दी जाए।
उन्होंने कहा कि हमें किसी का प्रेशर नहीं है। हमें बस प्यार और मोहब्बत से रहना है। हम सदियों से हिमाचल में रह रहे हैं और यहां के स्थाई निवासी हैं।
हम चाहते हैं कि प्यार और मोहब्बत न बिगड़े, सभी प्यार-मोहब्बत से रहें। हिमाचली हमारे भाई हैं और हम उनके भाई हैं। हिमाचल शांतिपूर्वक प्रदेश और शांति बनाए रखें।
शिमला नगर निगम के कमिश्नर भूपेंद्र अत्री ने कहा कि संजौली मस्जिद कमेटी की तरफ से ज्ञापन आया है। उन्होंने मांग की है कि जो हिस्सा अवैध बताया जा रहा है, उस हिस्से को सील कर दिया जाए।
उन्हें कोर्ट के ऊपर भरोसा है, अगर कोर्ट का फैसला निर्माण हटाने के लिए आता है तो वह इसे खुद हटाएंगे।