40 दिन बाद भी पांगी नहीं पहुंची चावल की खेप, कुल्लू में एक मंदिर के परिसर से 850 बोरी बरामद
ewn24news choice of himachal 03 Nov,2023 11:10 pm
विजिलेंस की टीम ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
कुल्लू। चंबा जिला के पांगी को पीडीएस के तहत भेजी 42 टन चावल की सप्लाई कुल्लू के मंदिर से बरामद की है। चावल की खेप विजिलेंस की टीम ने बरामद की है। कुल 850 बोरी हैं और प्रत्येक बोरी में 50 किलो चावल हैं। विजिलेंस ने चावल को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि ये चावल 20 सितंबर को एफसीआई गोदाम से निकले थे। पर 40 दिन बाद भी पांगी नहीं पहुंच सके। विजिलेंस को चावल रामशिला स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में रखे होने की सूचना विजिलेंस की टीम को मिली थी। सूचना मिलने के बाद कुल्लू विजिलेंस के डीएसपी अजय कुमार टीम के साथ मंदिर परिसर पहुंचे। मौके पर सिविल सप्लाई के चावल के 850 बोरी चावल बरामद हुए।
अब सवाल यह उठता है कि गोदाम से निकले चावल पांगी क्यों नहीं पहुंचे और मंदिर में क्यों रखे गए। सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और चावल पांगी पहुंचाने की जगह यहां रखे गए थे।