पोलैंड के पायलट की तलाश में जुटे बचाव दल को मिला रूसी पायलट, त्रियूंड से किया रेस्क्यू
ewn24news choice of himachal 25 Oct,2023 2:09 pm
धर्मशाला-मैक्लोडगंज और त्रियूंड की पहाड़ियों में की गई तलाश
धर्मशाला। बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद से लापता 70 वर्षीय पैराग्लाइडर पायलट की तलाश में निकले बचाव दल ने एक अन्य पैराग्लाइडर पायलट को त्रियूंड की पहाड़ियों से रेस्क्यू किया है। ये पायलट रूस का निवासी है। पायलट को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार से लापता चल रहे पोलैंड के पायलट की तलाश में मंगलवार को हेलिकॉप्टर से बचाव दल ने सर्च अभियान चलाया था। सर्च अभियान के दौरान बिलिंग से ही उड़ान भरने वाला एक रूस का पायलट बचाव दल को दिखाई दिया।
देर शाम को हेलिकॉप्टर की उड़ान संभव न होने के कारण बचाव दल के दो सदस्यों को इस पायलट के पास छोड़ दिया गया था और बुधवार सुबह इसे सुरक्षित बाहर निकाला गया।
वहीं, पोलैंड के लापता पायलट की तलाश अभी भी जारी है। बचाव दल ने धर्मशाला-मैक्लोडगंज और त्रियूंड की पहाड़ियों में पायलट की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
जानकारी के अनुसार पोलैंड के 70 साल के पायलट (आंद्रेज कुलाविक) Andrzej Kulawik लापता हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को बीड़ बिलिंग से धर्मशाला की तरफ उड़ान भरी थी।
उनकी बेटी अलीजा (Alicja) ने बताया कि उनके पिता इंग्लिश या कोई स्थानीय भाषा नहीं जानते हैं। बीड़ बिलिंग से धर्मशाला तक का हिस्सा काफी लंबा है। ऐसे में आज सुबह से यहां पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया है। साथ ही पायलट को ढूंढने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है।
बैजनाथ के एसडीएम डीसी ठाकुर ने बताया कि उक्त पायलट को ढूंढने के लिए रेस्क्यू टीम में भेजी गई है और उनकी लास्ट लोकेशन का पता किया जा रहा है। यह पायलट एक सोलो पैराग्लाइडर पायलट है। अभी तक पायलट का कोई पता नहीं चल पाया है।