हरिपुर: बनेर खड्ड की दलदल में फंसा बारहसिंगा, सुरक्षित किया रेस्क्यू
ewn24news choice of himachal 11 Jan,2024 2:58 pm
वाइल्ड लाइफ के बीओ और गार्ड भी मौके पर थे मौजूद
हरिपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र देहरा की हरिपुर तहसील के बंगोली गांव में बनेर खड्ड की दलदल में फंसे एक बारहसिंगा को रेस्क्यू किया गया। बारहसिंगा को कड़ी मशक्कत के बाद जान जोखिम में डालकर वाइल्ड लाइफ विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में बंगोली के युवकों ने सुरक्षित रेस्क्यू किया।
बता दें कि बंगोली के युवकों ने बंगोली पंचायत घर के नीचे बनेर खड्ड में दलदल में एक बारहसिंगा को फंसे देखा। बारहसिंगा दलदल से निकलने की कोशिश कर रहा था पर और दलदल में फंसता जा रहा था।
मामले की सूचना वाइल्ड लाइफ विभाग रेंज ऑफिस नगरोटा सूरियां में दी गई। सूचना मिलने पर वाइल्ड लाइफ बीओ प्रीतम चंदेल और गार्ड नवनीत कौंडल मौके पर पहुंचे। रस्सी आदि लेकर बंगोली के युवकों अर्जुन कौशल उर्फ छोटू, अजय, विशाल, सचिन व केवल कृष्ण नंदा के साथ बनेर में उतरे। बनेर में दलदल के बीच रस्सी से कड़ी मशक्कत के बाद बारहसिंगा को सुरक्षित बाहर निकला।
दलदल में फंसे बारहसिंग को रेस्क्यू करना आसान नहीं था। क्योंकि दलदल में चलना मुश्किल हो रहा था, लेकिन युवकों ने जान की परवाह किए बिना दलदल में उतरकर बारहसिंगा के सिंगों पर रस्सी बांधी और उसे दलदल से निकाला।
वाइल्ड लाइफ बीओ प्रीतम चंदेल और गार्ड नवनीत कौंडल के अनुसार बारहसिंगा ठीक है और दलदल से निकालने के बाद उसे छोड़ दिया गया है। ewn24 news choice of himachal बंगोली के इन युवकों के इस जज्बे को सलाम करता है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news