हिमाचल में 550 पीजीटी के पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती-भेजी सिफारिश
ewn24news choice of himachal 06 Oct,2023 7:50 pm
राजगढ़ में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दी जानकारी
नाहन।हिमाचल में जल्द ही 550 पीजीटी के पदों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। सरकार ने 550 पद भरने के लिए लोक सेवा आयोग को सिफारिश भेजी है। पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों की भर्ती प्रकिया जल्द शुरू की जाएगी। यह जानकारी शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वैद्य सूरत सिंह स्मारक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजगढ़ के भवन का शिलान्यास के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश में टीचिंग स्टाफ के 12 हजार पद शिक्षा विभाग में खाली पड़े थे और प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एक साथ 6000 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रमोशन व बैचवाइज आधार पर इन पदों को शिक्षा विभाग में भरा जा रहा है तथा अध्यापकों को दूर दराज के क्षेत्रों में भी नियुक्त किया जा रहा है ताकि प्रदेश के हर क्षेत्र में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा मिल सके।
उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान भर्ती आयोग में धांधलियां की गई, किन्तु अब नए आयोग द्वारा पारदर्शिता के साथ नियुक्तियां प्रारंभ की जाएंगी। प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाल की है, जिससे प्रदेश के लगभग 1.36 लाख कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ पहुंचा है, जिससे कमर्चारियों एवं उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हुआ है।
सानियो दीदग स्कूल में अंडर-19 खेलें
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा के क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सानियो दीदग में आयोजित किया जा रहे अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार शिक्षा में गुणवत्ता लाने के साथ-साथ खेल-कूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को नशे की लत से दूर रखने के लिए खेल-कूद प्रतियोगिताएं करवाई जानी आवश्यक है ताकि युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान कर सकें। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने प्रतियोगिता की विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि जो बच्चे इस बार सफल नहीं हो पाए वह निराश न होकर आगामी प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक मेहनत करें, ताकि वह विजेता बन सकें।
शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किए। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आयोजकों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।