डाक विभाग में 1899 पदों पर निकली भर्ती, हिमाचल के लिए भी 17 पद-पढ़ें डिटेल
ewn24news choice of himachal 15 Nov,2023 10:10 am
नई दिल्ली। डाक विभाग में स्पोर्ट्स कोटा के तहत 1899 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। इसमें पोस्टल असिस्टेंट के 598, शॉर्टिंग असिस्टेंट के 143, पोस्टमैन के 585, मेल गार्ड के 3 व मल्टी टास्किंग स्टाफ के 570 पद हैं।
हिमाचल प्रदेश सर्किल के लिए 17 पद हैं। इसमें पोस्टल असिस्टेंट के 6, शॉर्टिंग असिस्टेंट का एक, पोस्टमैन के 4 व मल्टी टास्किंग स्टाफ के 6 पद हैं।
10वीं से स्नात्तक युवाओं के लिए रोजगार का मौका है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 दिसंबर है। शुद्धि के लिए 10 से 14 दिसंबर तक का समय होगा। ऑनलाइन आवेदन dopsportsrecruitment.cept.gov.in पर किए जा सकते हैं।
सैलरी की बात करें तो पोस्टल असिस्टेंट व शॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए लेवल 4 के तहत 25500 से 81100, पोस्टमैन व मेल गार्ड के लिए लेवल तीन के तहत 21700 से 69100 रुपए मिलेंगे। मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए लेवल वन के तहत 18 हजार से 56900 रुपए वेतन मिलेगा।
आवेदन करने के लिए पोस्टल असिस्टेंट व शॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए स्नातक जरूरी है। पोस्टमैन व मेल गार्ड के लिए 12वीं पास और लोकल भाषा के विषय में पास होना जरूरी है।
कंप्यूटर का भी नॉलेज होना चाहिए। मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 10वीं पास जरूरी है। पोस्टमैन के लिए टू व्हीलर और एलएमवी का लाइसेंस जरूरी है।
डाक विभाग में भरे जाने वाले पदों की आयु सीमा की बात करें तो मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 18 से 25 वर्ष और अन्य के लिए 18 से 27 रहेगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क 100 रुपए लगेगा। महिला, ट्रांसजेंडर, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस को शुल्क से छूट रहेगी।