नूरपुर रोड से कोपड़लाहड़ के लिए दो डिब्बों के साथ दौड़ा रेल इंजन, कब चलेगी ट्रेन-जानें
ewn24news choice of himachal 01 May,2024 10:59 am
ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-जोगिंदरनगर रेल ट्रैक पर दूसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया। आज सुबह नूरपुर रोड से दो डिब्बों के साथ रेल इंजन दौड़ा है। दो डिब्बों के साथ यह रेल इंजन कोपड़लाहड़ तक जाएगा। इसके बाद पूरे डिब्बों के साथ ट्रायल होगा।
ट्रायल सफल रहने के बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला के लिए ट्रेन शुरू हो जाएगी। वहीं, बैजनाथ पपरोला से भी नूरपुर रोड तक ट्रेन चलेगी। रेलवे विभाग के सूत्रों के अनुसार जल्द ही ट्रेन चल सकती है।
बता दें कि पठानकोट-जोगिंदर नगर रेलवे ट्रैक पर 26 अप्रैल को नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक रेल इंजन दौड़ा था। इंजन गुलेर रेलवे स्टेशन पर भी रुका था।
पठानकोट-जोगिंदर नगर रेल ट्रैक पर जोगिंदर नगर से कोपड़ लाहड़ तक ट्रैक पहले ही क्लेयर है और ट्रेन दौड़ रही है। नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक ट्रेन बंद है।
क्योंकि कोपड़ लाहड़ से गुलेर रेलवे स्टेशन के बीच बरसात में भूस्खलन के चलते ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
ट्रैक की मरम्मत के बाद नूरपुर रोड से पहले चरण के ट्रायल का आयोजन किया गया था। इसमें नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक रेल इंजन चलाया गया।
पहले चरण के ट्रायल के सफल होने के बाद डिब्बों के साथ आज ट्रेन का दूसरा ट्रायल किया गया। ट्रायल सफल रहने पर नूरपुर रोड से जोगिंदर नगर ट्रैक पर ट्रेन दौड़ेगी। पठानकोट से नूरपुर रोड तक ट्रैक चक्की पुल के टूटने से बंद है। पुल का काम जारी है।