चंबा जिला में आशा कार्यकर्ताओं के 73 पदों पर होगी भर्ती, करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 16 May,2023 4:35 am
स्वास्थ्य खंड तीसा के तहत सबसे अधिक 22 पद
चंबा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत जिला चंबा के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं के 73 नव सृजित पदों को भरने के लिए पुनः आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज ने बताया कि इसके तहत आवेदन प्रपत्र विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों एवं वांछित दस्तावेजों के साथ संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाने होंगे।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड पुखरी के तहत आशा कार्यकर्ताओं के 12 पद, स्वास्थ्य खंड समोट के तहत 14 पद, स्वास्थ्य खंड भरमौर के तहत 5 पद, स्वास्थ्य खंड तीसा के तहत 22 पद, स्वास्थ्य खंड किलाड़ के तहत 2 पद, स्वास्थ्य खंड चूड़ी के तहत 6 पद और स्वास्थ्य खंड किहार के तहत 12 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि चंबा शहर के आवेदक अपने दस्तावेज खंड चिकित्सा अधिकारी पुखरी के कार्यालय और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन संबंधित स्वास्थ्य खंड अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय या खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।