मुख्यमंत्री का पंचायत चौकीदारों को आश्वासन, मांगों पर किया जाएगा विचार
ewn24news choice of himachal 12 Mar,2023 1:05 am
सीएम सुक्खू से मिला पंचायत चौकीदार संघ
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से आज यहां पंचायत चौकीदार संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सभी उचित मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा।
बता दें कि पंचायत चौकीदार कई वर्षों से सरकार से मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार से आश्वासन ही मिलता है। चौकीदारों ने मांग की कि जिस तरह अन्य विभागों के कर्मचारियों के लिए नीति बनाई गई है उसी तरह पंचायत चौकीदारों के लिए भी नीति बनाई जाए।