Breaking News

  • हिमाचल : लेक्चरर स्कूल न्यू पॉलिटिकल साइंस भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट
  • घुमारवीं : वर्कशॉप संचालक का बेटा बना HAS अधिकारी, जितेंद्र चंदेल थर्ड टॉपर
  • युवाओं के मिसाल जनोल के HAS टॉपर उमेश की कहानी- आप भी पढ़ें
  • HMPV : देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर हुई सात, ताजा मामले नागपुर में
  • हिमाचल : पर्यटन विकास निगम के होटलों में अच्छी छूट-अभी करें बुकिंग
  • मंडी : आंगनबाड़ी सहायिका के लिए इंटरव्यू अब 15 जनवरी को
  • हिमाचल की इन पुलिस चौकियों में भी दर्ज हो सकेगी FIR-पढ़ें खबर
  • चौपाल के राहुल ने बिना कोचिंग पास की HAS परीक्षा, बने तहसीलदार
  • 9 को मिला HAS का पद : टॉप तीन में लड़कों ने मारी बाजी - उमेश टॉपर
  • धर्मशाला : 9 जनवरी को सब स्टेशन सिद्धपुर के तहत बिजली बंद

नूरपुर : शहरों के साथ गांवों को सुंदर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर रही सरकार

ewn24news choice of himachal 21 May,2023 12:09 am

    आशीष बुटेल ने कही बात, 30 लाभार्थियों को बांटे स्वीकृति पत्र

     

    ऋषि महाजन/नूरपुर।  मुख्य संसदीय सचिव (शहरी विकास, शिक्षा) आशीष बुटेल ने कहा है कि  राज्य सरकार शहरों के साथ गांवों को कचरा मुक्त बनाने के लिए ठोस कचरा प्रबंधन नीति बनाने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर रही है, ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ गांवों व शहरों को सुंदर बनाया जा सके। वे आज शनिवार को स्थानीय नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि  शिरकत करते हुए बोल रहे थे। इस मौके पर विधायक ठाकुर रणवीर सिंह निक्का विशिष्ट अतिथि जबकि पूर्व विधायक अजय महाजन विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहे।
    HPBose 12Th Result: मेरिट में लड़कियों ने मारी बाजी, 21 छात्रों ने लड़कों की बचाई लाज 

    उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन शहरों  का विस्तार हो रहा है, परंतु  कूड़ा-कचरा निष्पादन के लिए सही स्थान न होने के कारण कूड़े के ढेर  इकठ्ठे हो रहे हैं, जिससे हमारा वातावरण प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ते शहरीकरण को देखते हुए राज्य सरकार  शहरों के विकास के लिए सुविधाएं बढ़ाने को लेकर विशेष तरजीह दे रही है।


    आशीष बुटेल ने नगर निकायों को अपने खर्चे चलाने के लिए अपनी आमदनी के लिए संसाधन बढ़ाने पर बल दिया, जिसके लिए उन्होंने नगर परिषद को प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने नगर परिषद  द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया।


    सीपीएस ने बताया कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिए पूरी सेवा और समर्पण की भावना से कार्य कर रही है। हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए नए बजट में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, ताकि लोगों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।


    उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहली गारंटी के तहत कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की जो बात कही थी उसे पहली अप्रैल से पूरी तरह लागू कर दिया है। जिससे प्रदेश के 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन पाने का अधिकार प्राप्त हुआ है।

    उन्होंने  बताया कि राज्य सरकार सभी पात्र महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से प्रतिमाह 1500 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके तहत प्रथम चरण में इस वर्ष प्रदेश की 2 लाख 31 हज़ार  पात्र महिलाओं को  सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी।


    आशीष बुटेल ने इस मौके पर  प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के 30 पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। विधायक ठाकुर रणवीर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने शहर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने तथा शहर में  विकास कार्यों के लिए नगर परिषद को धनराशि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।



    पूर्व विधायक अजय महाजन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नूरपुर नगर परिषद का बहुत पुराना व समृद्ध इतिहास है। उन्होंने कहा कि नूरपुर शहर के विकास के लिए वह स्थानीय विधायक को हर सम्भव सहयोग देंगे तथा दोनों एक साथ मिलकर नई योजनाएं तैयार करने के साथ प्रदेश सरकार से पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह करेंगे। उन्होंने मुख्य संसदीय सचिव से नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने का भी समर्थन किया।



    इससे पहले, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा(शिबू) ने मुख्यातिथि का शाल, टोपी व भगवान श्री बृजराज स्वामी का फोटो भेंट कर स्वागत किया । उन्होंने नगर परिषद को शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए दो ई-रिक्शा उपलब्ध करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने शहर  की अन्य मांगों बारे मांगपत्र प्रस्तुत किया।

    इस मौके पर एसडीएम गुरसिमर सिंह, डीएसपी विशाल वर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंद्र धीमान, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन, कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष योगेश महाजन,  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष रोजी जम्वाल सहित सभी पार्षद, लाभार्थी व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।




    हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ



Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather