धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित शैक्षणिक सत्र 2025 26 के लिए कक्षा तीसरी, पांचवी और आठवीं (नियमित एवं राज्य मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।
कक्षा तीसरी और पांचवी की परीक्षाएं 9 मार्च 2026 से 16 मार्च 2026 तक तथा कक्षा आठवीं की परीक्षाएं 9 मार्च 2026 से 20 मार्च 2026 तक सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित करवाई जाएंगी।
सभी परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त कक्षा नवमीं और 11वीं की वार्षिक व कंपार्टमेंट परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी।
कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 5 मार्च 2026 से 18 मार्च 2026 तक तथा 11वीं की परीक्षाएं 5 मार्च 2026 से 28 मार्च 2026 तक दोपहर 12:45 से शाम 4 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। सभी परीक्षार्थी अभिभावक व विद्यालय विस्तृत डेटशीट को बोर्ड की वेबसाइट www.hpbosc.org पर देख सकते हैं।