शिमला। विदेश में नौकरी करनी है तो तैयार हो जाइए। हिमाचल प्रदेश की प्रतिष्ठित कंपनी इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड, शिमला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए विदेश में नौकरी का शानदार अवसर लेकर आई है।
दुबई की प्रसिद्ध साउंडलाइन (Soundline) कंपनी के लिए इलेक्ट्रीशियन 50, प्लंबर 30, डक्टमैन 10, एमएपी हेल्पर्स 60, आईटीआई ट्रेड ऑलराउंडर मिस्त्री 20, स्टील फिक्सर 40, जनरल मजदूर 60 आदि पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह जानकारी सीनियर रिक्रूटमेंट ऑफिसर किरण ठाकुर द्वारा जारी की गई।
इच्छुक अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार नीचे दिए गए तिथियों पर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं -
*19 दिसंबर रॉयल रिसोर्ट उधमपुर नियर एम एच चौक न्यू बस स्टैंड उधमपुर जम्मू एंड कश्मीर
*20 दिसंबर इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड ब्रांच ऑफिस जम्मू एंड कश्मीर बनतालाब रोड नियर कांगड़ा फोर्ट जम्मू एंड कश्मीर
*22 दिसंबर एसएफसी इंटरनेशनल सेंटर नियर ग्रामीण बैंक पुग सुंदर नगर डिस्ट्रिक्ट मंडी हिमाचल प्रदेश
*23 दिसंबर इवान सिक्योरिटी फंक्शन ट्रेनिंग सेंटर, बामटा चौक, बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)
अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ सुबह 10:00 बजे इंटरव्यू के लिए उपस्थित हों।
इंटरव्यू में उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए अपने आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड की प्रति, शैक्षणिक योग्यता के सभी प्रमाण पत्र जैसे 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा या आईटीआई प्रमाण पत्र, यदि उपलब्ध हो तो अनुभव प्रमाण पत्र, पासपोर्ट ओरिजिनल तथा फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं।
इसके साथ ही सभी मूल दस्तावेजों को भी साथ लाना आवश्यक है, क्योंकि इंटरव्यू के दौरान दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। आवेदन पत्र भरने के बाद तथा दस्तावेज संलग्न करने के उपरांत ही उम्मीदवार इंटरव्यू में भाग ले सकेंगे।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, डिप्लोमा, आईटीआई या उससे अधिक होनी चाहिए वहीं आयु सीमा इक्कीस (21) वर्ष से चालीस (40) वर्ष होनी चाहिए। ध्यान रहे कि उम्मीदवार के शरीर पर किसी भी प्रकार का दृश्य (विज़ुअल) टैटू नहीं होना चाहिए।
चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 45,000 से 60,000 रुपए प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा तथा उम्मीदवारों को कंपनी की तरफ से मिस मिल के एक्सपेंसिव, रहने की सुविधा, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा व इंश्योरेंस कंपनी द्वारा मुहैया करवाई जाएगी जो उम्मीदवार इंटरव्यू में उत्तीर्ण होगा उसे मौके पर ही ऑफर लेटर कंपनी द्वारा प्रदान किए जाएंगे। इस संबंध में संपूर्ण जानकारी चयनित अभ्यर्थी को चयन-पत्र (Selection Letter) में दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए 94182 17918, 82218 62918, 6230236457 नंबर पर संपर्क करें।