कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस को नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। बीती रात कांगड़ा के नगरोटा बगवां थाने के तहत एक मामला सामने आया जिसमे एक लाल रंग की होंडा सिटी गाड़ी में पिछली सीट के फुट मैट के नीचे चिट्टा मिला। मामले में तीन युवक गिरफ्तार किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, विशेष पुलिस टीम कांगड़ा को एक गुप्त सूचना मिली और टीम ने तुरंत कर्रवाई करते हुए चाहड़ी में स्थित फोरलेन के पास एक गाड़ी खड़ी पाई जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे।
वीरान जगह में इस तरह से गाड़ी खड़ी करना पुलिस की टीम को सही नहीं लगा और जब गाड़ी में बैठे तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई और वे कोई भी संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाए। तब उनकी गाड़ी की तलाशी नियम अनुसार अमल में लाई गई।
बड़ी चतुराई से तीनों ने चिट्टा पिछली सीट के फ़ुट मैट के नीचे छिपा रखा था। तोलने पर 7.11 ग्राम चिट्टा पाया गया। तीनों युवकों की पहचान अगम कुमार (उम्र 23 वर्ष) (चालक) निवासी बीरता, कांगड़ा, अभिषेक पठानिया (उम्र 25 साल) निवासी मटौर, कांगड़ा तथा अजय चौधरी (उम्र 29 साल) निवासी पासू, धर्मशाला के रूप में हुई।
पुलिस ने नगरोटा थाने में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
उनके गिरफ्तार होने के साथ साथ होंडा सिटी गाड़ी को भी पुलिस ने तफ्तीश के लिए अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अब अन्वेषण में इस केस के फॉरवर्ड और बैकवर्ड कड़ियों का पता लगाने और उन्हें जोड़ने में जुट गई है।