चंबा। जिला चंबा के पशुपालन विभाग ने विभिन्न पशु चिकित्सा संस्थानों में मल्टी टास्क वर्कर (पशु मित्र) के 39 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
यह नियुक्तियां अंशकालिक आधार पर की जाएंगी, जिनमें चयनित अभ्यर्थियों को 5,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा। कार्य अवधि प्रतिदिन 4 घंटे निर्धारित की गई है।
विभागीय अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक अभ्यर्थियों को 05 फरवरी, 2026 को शाम 4:00 बजे तक अपने आवेदन संबंधित उप-मंडलीय वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। निर्धारित तिथि व समय के बाद प्राप्त या अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी, संस्थानवार पदों का विवरण तथा शारीरिक फिटनेस परीक्षण से संबंधित सूचना विभागीय वेबसाइट hpagrinet.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है।
यह भर्ती जिला चंबा के विभिन्न पशु चिकित्सालयों, उप-केंद्रों और प्रयोगशालाओं के लिए की जा रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।