सोलन: केमिकल गोदाम में भड़की आग, कामगारों ने भागकर बचाई जान
ewn24news choice of himachal 16 Mar,2023 7:30 pm
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
सोलन । हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भुड्ड स्थित श्री आदिनाथ एलकोकैम के गोदाम में गुरुवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। जिसके बाद गोदाम में काम कर रहे वर्करों में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में कामगारों ने भाग कर जान बचाई। जिस समय गोदाम में आग लगी उस समय 6 कामगार काम कर रहे थे। कामगारों ने बताया कि अचानक तार में स्पार्किंग हुई और आग लग गई। इस बीच आग बुझाते हुए एक कामगार के हाथ भी झुलस गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे में आग पर काबू पाया। इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार गोदाम में दोपहर बाद 3:15 बजे अचानक आग लगी। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ स्टोर में छह कामगार थे। अचानक वजन करने वाली मशीन में शॉर्ट सर्किट हुआ। वहां चिंगारी उठी और साथ पड़े केमिकल में आग लग गई। आग लगते ही स्टोर में तैनात कामगारों ने पहले स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान स्टोरकीपर राकेश के हाथ भी झुलस गए। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे गोदाम में फैल गई। कंपनी के प्रबंधकों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही बद्दी से तीन, नालागढ़ से दो, वर्धमान और टीवीएस कंपनी के दो-दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे।
फायर स्टेशन बद्दी के फ़ायर ऑफिसर कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए थे। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि आसमान में काला धुआं छा गया। इस आगजनी में फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।
वहीं, गोदाम में लगी आग में उद्योग प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, क्योंकि गोदाम में आग बुझाने का कोई प्रबंध नहीं था और न ही पानी की सुविधा थी, जबकि नियमों के मुताबिक़ परिसर में आग बुझाने के यंत्र व पानी की सुविधा का होना ज़रूरी है।