जीजल गांव में 2 मार्च से शुरू शिविर का समापन
देहरा। कांगड़ा जिला के देहरा विकास खंड की पंचायत अधवाणी के जीजल गांव में 2 मार्च से शुरू ढींगरी मशरूम का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। यह शिविर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से सवेरा संस्थान रैन्खा द्वारा आयोजित किया गया। शिविर का समापन कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक अधवाणी शाखा प्रबंधक रविंद्र राणा द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत महिलाओं ने ढींगरी मशरूम उत्पादन के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शाखा प्रबंधक ने सभी महिलाओं से इस प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की व संतुष्टि जताई। उन्होंने बैंक की योजनाओं व बीमा संबंधित जानकारी दी व महिलाओं को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। बैंक अधिकारी राकेश कुमार ने महिलाओं को नए वर्ष के कैलेंडर भी वितरित किए। प्रशिक्षणार्थी मोनिका, परीक्षा देवी, सरिता देवी, बंदना देवी, कल्पना देवी और अनु कुमारी ने बताया कि उन्हें इस प्रशिक्षण में भाग लेकर अच्छा लगा। इसके लिए वे सवेरा संस्थान व नाबार्ड की अभारी हैं, जिन्होंने ये प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक प्रवीण शर्मा ने बहुत ही सरल तरीके से इस मशरूम बनाने की विधि से अवगत कराया। प्रशिक्षण के बाद वे आसानी से ढिंगरी मशरूम का उत्पादन कर सकती हैं। इस कार्य को करके सभी महिलाएं अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करेंगी।
सवेरा संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान ने इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थी महिलाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आप सभी ने इस प्रशिक्षण के लिए समय दिया, इसके बाद भी हम हर समय आपका सहयोग व मार्गदर्शन करते रहेंगे व आपके द्वारा बनाई जाने वाली मशरूम की बिक्री व्यवस्था भी करेंगे। प्रशिक्षक प्रवीण शर्मा ने कहा प्रशिक्षण के बाद भी वह उत्पादन से लेकर बिक्री तक पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने महिलाओं को शुभकामनाएं दीं। महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शिविर का समापन हुआ।