रेखा चंदेल/ झंडूता। दिया तले अंधेरा। जी हां यह मुहावरा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के झंडूता के लिए स्टीक बैठता है। झंडूता उपमंडल के पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने सड़क किनारे बनी नालियों की स्थिति ही दयनीय बनी हुई है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण थोड़ी सी बारिश में सड़क पर पानी जमा हो जाता है। इससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों में खड़ा पानी दुर्गंध फैलाने के साथ-साथ बीमारियों का कारण बन रहा है।
स्थानीय निवासी सुभाष मन्हास ने बताया कि सड़क किनारे बनी नालियों में हमेशा पानी भरा रहता है, जिसके कारण आवागमन में काफी कठिनाई होती है। उन्होंने कहा, "बारिश के दौरान स्थिति और भी खराब हो जाती है। सड़क पर पानी जमा होने से पैदल चलना तो दूर, वाहनों का आवागमन भी मुश्किल हो जाता है। सुभाष मन्हास ने पीडब्ल्यूडी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि नालियों की सफाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था की जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नालियों की इस बदहाल स्थिति के लिए जिम्मेदार विभाग की अनदेखी है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। खड़े पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है।
पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता राकेश शर्मा ने बताया कि सहायक अभियंता को निर्देश दिए हैं। नालियों में ढलान बनाई जाए, ताकि पानी आसानी से निकल सके।