रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन की राज्य कार्यकारिणी का गठन शीघ्र अतिशीघ्र किया जाएगा।
पेंशनर्स फेडरेशन हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उप प्रधान अमरनाथ धीमान ने कहा कि 21 मार्च, 2025 को हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन के राज्य स्तरीय चुनाव जिला कुल्लू के देव सदन ढालपुर कुल्लू में संपन्न हुए थे।
इस चुनाव में हिम्मत राम शर्मा जिला मंडी को प्रदेश अध्यक्ष, टीडी ठाकुर जिला कुल्लू को महासचिव, अमरनाथ धीमान जिला बिलासपुर को वरिष्ठ उप प्रधान डीडी शर्मा वित्त सचिव जिला सोलन सर्वसम्मति से चुने गए।
इस जनरल हाउस में सर्वसम्मति से या प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य पदों को भरने के लिए प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव अधिकृत किया गया तथा वे सभी जिला अध्यक्षों से विचार विमर्श करके सारी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे ताकि संगठन को और अधिक मजबूती दी जा सके।
प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के लिए शीघ्र ही राज्य स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी और पूरी कार्यकारिणी का विस्तार करके सभी जिलों को पूर्ण प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष हिम्मत राम शर्मा ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने संबंधित जिलों से संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर तैयार करें ताकि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में उनको अंतिम रूप दिया जा सके।
उन्होंने सभी पेंशनर्स से आह्वान किया है कि वह अपने हितों के लिए जागरूक हो जाएं ताकि पेंशनर्स के हितों की लड़ाई लड़ी जा सके और उनको उचित न्याय मिल सके।