कांगड़ा। निकटवर्ती सरकारी हाई स्कूल जोगीपुर के एक और छात्र ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र सौरभ ने नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (NMMS) परीक्षा पास की है। यह परीक्षा मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन इंडिया के दौरा आयोजित करवाई जाती है।
योजना के तहत छात्र को 12वीं कक्षा तक प्रति वर्ष 12 हजार रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। कांगड़ा जिला में 110 छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। परीक्षा हर साल आयोजित करवाई जाती है। इससे पहले जोगीपुर स्कूल के दो पूर्व छात्र आयुष कौंडल और पल्लवी भी इस योजना के तहत छात्रवृत्ति हासिल कर रहे हैं।
सौरभ छोटी हलेड़ के निवासी हैं। उनकी माता का नाम विनता देवी है। उनके पिता कुलदीप कुमार कांगड़ा बस अड्डे पर दुकान करते हैं। सौरभ पढ़ाई के साथ खेलों में भी अव्वल रहते हैं। सौरभ ने जोगीपुर स्कूल के शिक्षकों का धन्यवाद किया है। खासकर सेवानिवृत्त शिक्षक सीमा का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि NMMS परीक्षा के लिए उन्होंने सीमा मैडम के पास पढ़ाई की थी। जोगीपुर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश शुक्ला, सीमा मैडम और अन्य शिक्षकों की बदौलत वह यह पेपर पास कर पाएं हैं। सौरभ का सपना फौजी बनने का है।
सौरभ के पिता कुलदीप कुमार ने जोगीपुर स्कूल से प्रधानाचार्य और शिक्षकों का धन्यवाद किया है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाएं। जोगीपुर स्कूल से स्टाफ ने उनके बेटे को सही प्रकार से शिक्षा दी । इसकी बदौलत वह पेपर क्लियर कर पाया।
जोगीपुर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश शुक्ला ने सौरभ और उनके माता पिता को बधाई दी है। साथ ही जोगीपुर स्कूल से शिक्षकों पर विश्वास जताने के लिए आभार जताया। उन्होंने बताया कि इससे पहले स्कूल में छात्र रहे चुके दो बच्चे भी इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं।