कांगड़ा। दुबई में टॉप सेमी गवर्नमेंट कंपनी ट्रांसगार्ड ग्रुप के लिए हिमखंड कंसलटेंट कांगड़ा ने 6 अप्रैल, 2025 को साक्षात्कार लिए। साक्षात्कार में 18 युवाओं का चयन किया गया जिनको मौके पर ही नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
हिमखंड हिमखंड कंसलटेंट कांगड़ा के प्रबंधक ऋषभ ने बताया कि इस साक्षात्कार में विभिन्न जिलों से 10वीं व 12वीं पास आईटीआई और डिग्री धारक युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि दुबई की अग्रणी ट्रांसगार्ड कंपनी ने 10 अभ्यर्थियों का एयरपोर्ट लोडर, पांच अभ्यर्थियों का सुरक्षा कर्मचारी और तीन अभ्यर्थियों का सफाई कर्मचारी के पदों के लिए चयन किया।
प्रबंधक ऋषभ ने कहा कि इन चयनित अभ्यर्थियों को 35,000 रुपए से 50,000 रुपए तक मासिक मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें कंपनी की ओर से ओवरटाइम भत्ता, वर्दी एवं सुरक्षा किट, सस्ता खाना और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हिमखंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड हिमाचल प्रदेश इस तरह के साक्षात्कार के आयोजन करता रहता है। इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 01892-295700 या 78147-12771 नंबर पर संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।